भदोही, नवम्बर 15 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि वन्दे मातरम् गीत एवं राष्ट्रीय एकता संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय भावना, एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को प्रबल करना था। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति विषयक आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। मूल्यांकन उपरांत प्रथम स्थान सुहानी मौर्य, बीए पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, बीए तृतीय सेमेस्टर और तृतीय स्थान कुसुम कुमारी, बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ...