चमोली, सितम्बर 24 -- पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में नमामि गंगे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर गंगा और पर्यावरण की स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में राहुल मनराल ने प्रथम, शालिनी मनराल ने द्वितीय तथा संध्या रावत व लवली बिष्ट ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानसी बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर रामअवतार सिंह ने बताया की गंगा की स्वच्छता केवल भौतिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थता प्रदान करती है। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी कीर्तिराम डंगवाल ने कहा कि दो अक्तूबर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर डॉ. कविता पाठक, डॉ. शालिनी सैनी, डॉ. पूनम चौहान, डॉ. स्...