भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को गणित परिषद द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि 32 विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। गणित परिषद के समस्त पदाधिकारी ने अपना सहयोग प्रदान किया। निर्णायक के रूप में डॉ. अमित तिवारी एवं आशीष जायसवाल ने योगदान दिया। गणित विभाग के प्रभारी डॉ विनोद कुमार भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा जायसवाल ने प्रथम, आंचल मौर्या ने दूसरा तथा रोशनी मौर्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार संजना जायसवाल को मिला। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर की भावनाएं एवं कला बाहर आती ...