हापुड़, अगस्त 30 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान हर गली हर मैदान, खेल सारा हिंदुस्तान, खेलें भी खिलें भी के साथ बृहद खेल एवं फिटनेस कार्यकलापों का आयोजन हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो.सरोजिनी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ साधना तोमर एवं सभी शिक्षिकाओं के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। सभागार में उपस्थित सभी को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। कैरम प्रतियोगिता में आफिया को प्रथम, करीना को द्वितीय और मनु गौतम को तृतीय स्थान मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में तानिया चौधरी को प्रथम, राधिका को द्वितीय और अंजली सैनी को तृतीय मिला। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने छात्राओं को खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद के खेल के प्रति समर...