मुरादाबाद, अगस्त 26 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल संचय जन भागीदारी के तहत जागरुकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम अदीबा फातिमा, द्वितीय खुशनुमा खान तथा तृतीय बतूल जहरा रहीं। विजेता छात्राओं को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि यह योजना भूजल स्तर को बढ़ाता है। सूखे के प्रभाव को कम करता है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. अंचल गुप्ता ने वर्षा के जल की महत्ता को बताया। समिति की सदस्यों में डॉ. रूपाली गुप्ता, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. वंदना पांडेय, डॉ. सीमा रानी रहीं। कार्यक्रम में प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. किरन त्रिपाठी, प्रो....