हापुड़, जून 21 -- योग दिवस के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति ने शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान दीक्षा प्रजापति ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने बताया कि लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर के माध्यम से योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से अपनी आंतरिक शक्ति को उजागर करने का अवसर मिलता है। योग करने से शरीर, मन और आत्मा को लाभ होता है। इस मौके पर शगुन तोमर, सोनिया, प्रिंस तोमर, प्रिंस कुमार, विक्रांत, अंजू, मंजू, उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...