मेरठ, जून 7 -- पोस्टर निर्माण गतिविधि का आयोजन हुआ मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय पीजी कॉलेज माधवपुरम मेरठ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर निर्माण गतिविधि का आयोजन हुआ। पर्यावरण संरक्षण आधारित विषय पर छात्राओं ने जागरुकता संदेश देते हुए पोस्टर का चित्रण किया और पर्यावरण संरक्षण की अपील की। प्रतियोगिता में प्रथम बुशरा रही। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह व डॉ. लता ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और छात्राओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...