मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। पोस्टर व पेंटिंग के जरिये अपनी सोच और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को चित्रकारों ने बखूबी कागज पर उकेरा। चित्रगुप्त कॉलेज का परिसर सोमवार को पोस्टर व पेंटिंग के अनोखे संसार जैसा दिखा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपदस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य विषय विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत पर पेंटिंग एवं चित्र बनाकर प्रतिभागियों ने सभी के मन को मोह लिया। मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह और महापौर विनोद अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। भाजपा महामंत्री श्याम बिहारी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजयलक्...