कोटद्वार, मई 31 -- जयहरीखाल विकास खंड के अंतर्गत राइंका मठाली में जारी समर कैंप के पांचवें दिन शनिवार को तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक किया गया। कैंप का आरंभ संस्कृत वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात सूर्य नमस्कार,संस्कृत एवं अंग्रेजी वार्तालाप का अभ्यास कराया गया। वैज्ञानिक गतिविधियों में वायु दाब एवं द्रव चालित लिफ्ट के कार्यकारी माडल के द्वारा पास्कल के नियम को समझाया गया। साथ ही विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्रों को तंबाकू से होने वाली हानियों पर जानकारी देने सहित पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। अंत में प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने पंचम दिवस की संपादित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए समर कैंप को सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर दीपक जदली, विवेक भट्ट, रुचि पैन्यूली...