हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम भोगीपुर निवासी छावन डाकघर के पोस्टमास्टर आदित्य शुक्ला के पुत्र यश शुक्ला का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर खुशियों का माहौल है। पिता आदित्य शुक्ला मां सुनीता शुक्ला का कहना है कि मातृभूमि की सेवा में जाकर बेटे गौरव बढ़ाया है। आदित्य शुक्ला ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बाबा दयाशंकर शुक्ला और शिक्षक मामा सितांशू पाण्डेय को देते हुए बताया कि बाबा ने ही सेना जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...