फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कायमगंज कोतवाली के रायपुर खास गांव निवासी अतुल शाक्य की रविवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गयी थी। रात 9:30 बजे परिजन जब उसके शव को फतेहगढ़ मे पोस्टमार्टम हाउस पर रखने के लिए पहुंचे तो वहां ताला लटका हुआ था। इस पर परिजनो को शव रखने के लिए ढाई घंटे का इंतजार करना पड़ा। ताऊ के बेटे सतीश ने बताया कि रात 11:50 बजे अतुल के शव को मर्चरी में वह मुश्किल से रखवा पाये। उसने बताया कि रात में 9:30 बजे हम लोग अतुल के शव को लेकर आ गए थे। पोस्टमार्टम हाउस पर जो नंबर लिखे थे वह नहीं लग रहे थे। मुश्किल से रात में शव को रखवा पाये। सोमवार दोपहर सीएमओ पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे। वह परिसर मेँडयूटी पर मौजूद कर्मचारियों से बात कर रहे थे और कैमरों को लेकर जानकारी कर रहे थे तभी...