रामपुर, जनवरी 14 -- जिला अस्पताल में स्थित पोस्टमार्टम हाउस को शासन की ओर से 39.34 लाख रुपये जारी हुए हैं। इस धनराशि से पोस्टमार्टम हाउस में आधुनिक उपकरणों को खरीदा जाएगा। उपकरणों की समस्त खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी। जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में कुछ ही औजारों के सहारे पोस्टमार्टम हो रहे हैं। जबकि, एक पोस्टमार्टम के दौरान 72 उपकरणों की जरूरत पड़ती है। हालात ये हैं कि मृतक का फिंगरप्रिंट लेने के लिए फिंगरप्रिंट इंक, इंक रोलर, मांसपेशियां काटने के लिए रिमूवल वॉटलेस समेत कई अति महत्वपूर्ण उपकरण तक नहीं हैं। इसका असर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पड़ रहा था। इसको देखते हुए मंगलवार को शासन की ओर से प्रदेश के छह जिलों के पोस्टमार्टम हाउस के लिए 2.61 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इनमें गाजीपुर, रायबरेली, मऊ, फतेहपुर और संभल के लिए...