प्रयागराज, मार्च 4 -- एसआरएन अस्पताल परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव लेकर आने वाले लोगों को कई तरह की अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दराज से बिलखते हुए आने वाले लोगों के लिए परिसर में बैठने का कोई इंतजाम नहीं है और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। गेट के पास पेड़ के नीचे लोग घंटों खड़े रहते हैं। भीड़ ज्यादा होने पर परिसर में बने एसटीपी प्लांट के चबूतरे व टैंक के नीचे बैठते हैं। पानी के लिए परिसर में बनी एक मकान के अंदर से दीवार में छेद करके दो टोटी बाहर निकाल दी गयी है। लोग उसी से अपनी प्यास बुझाते हैं। लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था न होने से गंदगी बजबजा रही है। गेट के बाहर महीनों से लगा कूड़े का ढेर इतना बदबू देता है कि लोग मुंह में कपड़ा लगाकर आते जाते हैं। वहीं, गेट के पास ही अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड...