लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय । सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को वज्रपात एवं बड़हिया थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को सर्प दंश से मौत के पीड़ित परिजन को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अभाव में आपदा विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि से वंचित होना पड़ रहा है। दोनों पीड़ित परिजन ने बताया कि आपदा के कारण उनके परिजन के मौत लगभग एक माह पूरा होने को है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं बन पाया है। जिसके कारण उन्हें आपदा राशि की उपलब्धता में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...