औरैया, नवम्बर 18 -- बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा गांव निवासी लक्ष्मण राउत की औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सोमवार तड़के स्थानीय मंडी समिति के समीप सड़क किनारे पड़ा मिला। लक्ष्मण पंजाब में मजदूरी का काम करता था। राहगीरों की नजर शव पर पड़ने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान पिपरा गांव के लक्ष्मण राउत के रूप में हुई। मंगलवार सुबह मृतक के पिता झूलन राउत और अन्य परिजन औरैया पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के पश्चात शव सुपुर्दगी की औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद परिजन लक्ष्मण का शव लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए। परिजनों के अनुसार, लक्ष्मण मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे। उनके तीन बच्च...