शामली, नवम्बर 6 -- कैराना। दुकानदार का शव पोस्टमार्टम के उपरांत घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में शव दफना दिया गया। सोमवार शाम मोहल्ला अफगानान निवासी 28 वर्षीय तमसीर स्कूटी सहित लापता हो गया था। वह चांद मस्जिद के निकट दुकान करता था। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे तमसीर कांधला बस अड्डे के निकट घायल अवस्था में बेहोश पडा मिला था। पास ही उसकी स्कूटी भी थी। घायल को मेरठ रेफर कर दिया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को मेरठ में पोस्टमार्टम के बाद शव को कैराना उसके आवास पर लाया गया। जहां गमगीन माहौल में शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...