जहानाबाद, मई 21 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के केयाल एवं बम्भई पंचायत के दर्जनों गांव में रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के द्वारा हस्ताक्षर एवं पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। दोनों ही पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों ने पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री से मांग किया की अति शीघ्र जमीन अधिग्रहण प्रारंभ कर बीहटा से औरंगाबाद तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इन्होंने बताया कि लगातार 22 वर्षों से इस संबंध में जन आंदोलन चलाए जा रहे हैं। युद्ध स्तर पर पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है। मंटू यादव, राजनीति कुमार, धनंजय कुमार, जयप्रकाश नारायण सिंह, मनीष पासवान, बैजू कुम...