हापुड़, सितम्बर 5 -- जीएस आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में शुक्रवार को मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ व कौमारभृत्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बाल पोषण एवं स्वास्थ्य पर एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर रॉबिन चौधरी और डॉक्टर मसूदा ने मंच का संचालन किया। डॉक्टर भगवान सहाय शर्मा ने कहा कि स्वस्थ व सफल जीवन के लिए बच्चों को पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है। वर्तमान परिवेश में बाजार वाद के कारण बच्चों के आहार में स्वाद पर ध्यान केंद्रित हुआ है और पोषण में कमी आई है। इसलिए बदले हुए परिवेश में बच्चों के पोषण पर ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार के साथ यदि स्वर्ण प्राशन का भी प्रयोग किया जाता है, तो आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलते हैं बच्चों की स्मरण शक्ति में वृद्धि होत...