रांची, अप्रैल 22 -- खूंटी, संवाददाता। जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) के तत्वावधान में आयोजित पोषण पखवाड़ा का मंगलवार को समापन हुआ। पोषण पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन समाहरणालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त लोकेश मिश्रा शामिल हुए। आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में मिलेट्स और मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शित कर पोषाहार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। समापन समारोह के दौरान मिलेट्स, मोटे अनाज एवं विभिन्न साग-सब्जियों से बने विविध प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे उपायुक्त द्वारा निरीक्षण कर सराहा गया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर तैयार इन व्यंजनों को पोषण के क्षेत्र में एक सशक्त पहल बताया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि...