जौनपुर, अगस्त 2 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मासूम बच्चों के लिए आने वाले पोषाहार को बढ़ाकर लेने के लिए एक अलग ही तरह के खेल का मामला सामने आया है। बरसठी ब्लाक के 146 बच्चों को कागजों में बौना बना दिया गया। इतनी संख्या में बौना(अति कुपोषित) बच्चों की जानकारी मिलने ही हड़कंप मच गया। शासन स्तर से तीनों केंद्रों के लिए अलग अलग नोडल अफसर नामित किए गए। जांच की गई तो सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए। हालांकि अब आईसीडीएस विभाग के अफसर उसे मशीन की गड़बड़ी करार दे रहे हैं। बरसठी परियोजना के पुरेसवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर 65 बच्चे, भगेरी में 48 और गोरापट्टी में 33 बच्चों की एक सप्ताह पहले जांच की गई थी। अति इन बच्चों को अति कुपोषित श्रेणी में रखा गया। यानी इन्हें बौना बताया गया। अति कुपोषित बच्चों की मॉनिटरिंग शासन स्तर...