सीतामढ़ी, जून 30 -- सीतामढ़ी। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला की बैठक रविवार को नगर स्थित ललित आश्रम कार्यालय में जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सेविका शामिल थे।बैठक का संचालन जिला संयोजक रामबुझवन यादव ने की। संयोजक रामबुझवन यादव एवं जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी ने बताया कि सरकार को बार बार यूनियन के द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा सेविकाओं को जो मोबाइल दिया गया था। वह मोबाईल चार साल पहले खराब हो चुका है। पोषाहार बनाने एवं बच्चों को खिलाने के लिए पर्याप्त वर्तन उपलब्ध कराने, पोषाहार की राशि बाजार मूल्य के अनुसार बढ़ाने ,सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने,सेविका/ सहायिका को रिटायर होने पर पेंशन का लाभ देने सहित अन्य मांग की गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 9 ...