जहानाबाद, सितम्बर 20 -- अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में पोषण सप्ताह अभियान सफल बनाने के लिए बैठक की गयी। बैठक में संबंधित विभाग को पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समन्वय स्थापित कर पोषण सप्ताह अभियान को सफल बनाएं। इस पोषण अभियान सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषण युक्त भोजन दें साथ ही आभा कार्ड सभी बच्चों को बनाएं। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य है कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण से मुक्त बनाना है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पोषण सप्ताह अभियान को जागरूकता चला कर सभी लोगों को जानकारी दें एवं पोषण युक्त...