चतरा, जून 4 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पोषण सखी का एक दिवसीय उन्मुखीकरण समर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्ष जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शंभू बड़ाईक ने किया। इस समर कार्यक्रम के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रत्येक माह पोषण ट्रैकर में चिन्हित कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, उपचार एवं समर एप्लीकेशन में बच्चों के निरंतर विकास निगरानी, समर ऐप में सूचीकरण एवं पाक्षिक फॉलोअप पर बताया गया। साथ ही आंगनबाड़ी के लाभुक बच्चों का पोषाहार के पैकेट का समय पर वितरण करने, टीकाकरण करने सहित अन्य विषयो पर चर्चा किया गया। इस दौरान प्रखंड के सभी पोषण सखी उपस्थित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...