गिरडीह, अप्रैल 30 -- गिरिडीह। सेवा पुनर्बहाली के बाद जिले की पोषण सखियों को पहली बार मानदेय मिला। मानदेय मिलने से पोषण सखियां खुश दिखी। पोषण सखी संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप से मिली और मानदेय मिलने पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान पदाधिकारी को बूके देकर स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। कार्यालय के कर्मियों को भी मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया गया। मौके पर पदाधिकारी ने पोषण सखियों को अपना काम ईमानदारीपूर्वक करने की नसीहत दी। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रजिया खातून, प्रदेश सचिव रीता दास, सोनिया हांसदा, सबीना परवीन, ज्योति दास, अंजू गुप्ता, रंजना कुमारी, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, सुबेदा खातून, विनीता कुमारी आदि थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...