गिरडीह, अगस्त 25 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां पंचायत भवन के सभागार में रविवार को प्रखंड की सभी पोषण सखियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, प्रदेश सचिव रीता दास, प्रदेश संरक्षक नीरज कुमार, प्रदेश सलाहकार बालवेन्द्रनाथ आदि थे। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी ने कहा कि झारखंड सरकार ने फिर से पोषण सखियों की सेवा बहाल कर दी है। इसलिए यह सरकार धन्यवाद की पात्र है। सभी पोषण सखी संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देते हुए दृढ़ता से अपना कार्य करें। मौके पर प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन किया गया। इसमें पूजा विश्वकर्मा को अध्यक्ष, प्रतिमा कुमारी को उपाध्यक्ष, गुड़िया कुमारी को सचिव, संगीता कुमारी को उपसचिव, रिंकी श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष व ममता कुमारी को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। सरिता सोनी एवं खुशब...