मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पोषण वाटिका से बच्चों को बागवानी की प्रेरणा के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां खाने को मिलेंगी। पहले चरण में जिले के 877 विद्यालयों का चयन पोषण वाटिका के लिए हुआ है। डीईओ को इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण, क्रियान्वयन, समन्वय एवं मॉनिटरिंग के लिए शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में की। चयनित 877 विद्यालयों के परिसर की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण एवं क्रियान्वयन किया जाएगा। पोषण वाटिका के लिए वैसे विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसके परिसर में अतिरिक्त भूमि है। इस भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण कर उस विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए हरी पत्तीदा...