औरंगाबाद, मार्च 1 -- औरंगाबाद के प्रारंभिक स्कूलों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक शनिवार को योजना भवन में आयोजित की गई। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक की अध्यक्षता की। प्रारंभिक विद्यालयों में अंकुरण परियोजना, विद्यालय पोषण वाटिका के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, जीविका सहित अन्य विभागों के अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। डीएम ने प्रखंड अंकुरण परियोजना की समीक्षा की। विद्यालय पोषण वाटिका के रखरखाव और इसकी उपयोगिता के बारे में निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों के द्वारा समन्वय एवं सहयोग पर चर्चा की गई। एमडीएम के डीपीओ के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...