कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का लाइव प्रसारण वाराणसी, उत्तर प्रदेश से किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने किसानों के समग्र विकास, प्राकृतिक खेती, और पोषक खेती जैसे कई बिंदुओं पर विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में मौजूद सैकड़ों किसानों ने लाइव प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। गृह वैज्ञानिक डॉ. नंदिता कुमारी ने उन्हें पोषण वाटिका लगाने और कुपोषण उन्मूलन के लिए उपयोगी घरेलू उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिला...