रुडकी, नवम्बर 8 -- राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सलेमपुर राजपुताना में पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना आधिकारी देव सिंह रहे। सीडीपीओ देव सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा चलायी जा रही योजना जैसे की नन्दा गौरा, प्रधानमंत्री मातृत्व वदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गौदभराई, अन्नप्राशन, बेटी जन्मोत्सव पूरक पोषाहार जैसी बहुत सारी योजनाओं पर चलायी जा रही है। बाल विकास अधिकारी देव सिंह ने निहारिका पुत्री सोनिया का जन्मोत्सव भी कराया। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व सात माह के बच्चों का अन्नप्राशन व महालक्ष्मी किट का वितरण भी कराया गया। इस मौके पर सुमन त्यागी, अमिता रानी, उमेश धीमान, सुमनलता, नितिन कुमार, चन्द्रमोहन राणा, सविता, रजनी, प्रियंका, पूजा, मिनाक्षी, सितारा, शबाना, योगिता, कमरीन...