बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- खुर्जा। नगर के जंक्शन रोड स्थित ब्लॉक परिसर में मंगलवार को पोषण माह के दूसरे सप्ताह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रैली निकाली। रैली का शुभारंभ बीडीओ स्मृति दीक्षित, सीडीपीओ किरण सिंह और जिला समन्वयक अधिकारी आयुष त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली ब्लॉक परिसर से शुरू होकर जंक्शन रोड, पंचवटी कॉलोनी, टेंपो स्टैंड होते हुए जेवर अड्डे पर पहुंच कर संपन्न हुई। सीडीपीओ किरण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा को समर्पित सप्ताह है। कार्यक्रम स्मृति दीक्षित बीडीओ खुर्जा, किरण सिंह सीडीपीओ खुर्जा, आयुष त्यागी जिला समन्वयक बुलंदशहर आरएल और सभी क्षेत्रों के आंगनवाड़ी की देखरेख में हुआ। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भ्रमण और नारों की मदद से पूर्व प्राथमिक शिक्षा और पोषण के महत्व का प्रसार किया गया।

हिंदी हि...