मऊ, अक्टूबर 15 -- मऊ, संवाददाता। आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को नगर पालिका कम्युनिटी हाल में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में प्रदर्शनी भी लगाई थी और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान ने बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित रेसिपी प्रतियोगिता, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनिमिया कैंप तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा लगाई गई मिशन शक्ति आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं कंचन राय और अंकिता पांडेय आंगनबाडी कार्यकत्री ने गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सितारा देवी एवं पानमती आंगनबाडी कार्यकत्री ने पोषण अभियान अन्तर्गत जागरूकता लाने संबधि पोषण गीत प्रस्तुत किया। एसीएम...