बांका, सितम्बर 29 -- चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र खिरहरतरी में बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के तत्वावधान में गठित सावित्री बाई माता समिति के नेतृत्व में रविवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य पोषण के महत्व को समझाना और लोगों को संतुलित आहार के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह विशेष रूप से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार जैसे मूली, गाजर, टमाटर, बिन्स, करेला, कद्दू, पनीर, दूध-दही, सोयाबीन, हरी साग, फल, मूंग दाल, चना दाल, राहड़ दाल, कुर्थी दाल, खीरा-ककड़ी और प्याज के नियमित सेवन से कुप...