सिद्धार्थ, सितम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर। पोषण माह के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सिद्धार्थनगर में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक राहुल चौरसिया ने बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब पोषण, शिक्षा और खेल तीनों पर समान रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि तीन से छह वर्ष की आयु तक बच्चों का लगभग 85 फीसद बौद्धिक और शारीरिक विकास पूरा हो जाता है, ऐसे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पोषण भी पढ़ाई भी (पीबीपीबी) पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों के प्रारंभिक विकास को मज़बूत आधार प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...