छपरा, मई 17 -- दिघवारा निसं। प्रखंड आंगन बाड़ी सेविका सहायिकाओं की तीन दिवसीय प्रशिक्षण पोषण भी ,पढाई भी का उद्घाटन अशोक वाटिका परिसर में सीडीपीओ शबाना कासिफ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक शक्ति सिंह, शोभा कुमारी, सुधा कुमारी, बबिता कुमारी, तौकीर आलम व अमित पटेल भी उपस्थित थी। सीडीपीओ ने पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर ट्रेनिंग के उद्देश्य के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने पोषण के साथ साथ अब आंगनबाडी के बच्चों को पढ़ाई भी कराई जाएगी । ट्रेनिंग मे बाल गीत व कहानी के माध्यम से कागज और मिट्टी या अन्य विभिन्न सामग्रीयो के माध्यम से बच्चो को प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत की जा सके। प्रशिक्षण में प्रखंड की सभी सेविका मौजूद थी। जनता दरबार में पांच मामलों का हुआ निपटारा इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना परिसर इसुआपुर में शनिवार को आयोज...