अंबेडकर नगर, अप्रैल 25 -- अम्बेडकरनगर। बिंदेश्वरी पीजी कॉलेज बरधा भिउरा में गुरुवार को एनएसएस इकाई ने पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता भाटिया एवं महेन्द्र कुमार ने की। छात्र और छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में रक्तिका यादव, अंचल यादव एवं नीतू यादव ने पोषण का महत्व बताया। संतुलित आहार, कुपोषण की समस्या तथा स्वस्थ जीवन शैली में पोषण की भूमिका की जानकारी दी। डॉ पूनम वर्मा एवं अंजू श्रीवास्तव की उपस्थिति में एनएसएस का पोषण पखवाड़ा न विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक किया। साथ ही समाज के हित में संदेश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...