पलामू, अप्रैल 10 -- हैदरनगर। पोषण पखवाड़ा को लेकर हैदरनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व आगंबाड़ी केंद्रों में जल-सहियाओं के बीच गतिविधि तेज कर दी गई है। इमामनगर बरेवा पंचायत के भदुआ गांव में जल-सहिया शकुंतला देवी ने हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया। सोबा गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक चक्रवर्ती कुमार सिंह व जल सहिया ने स्कूली बच्चों के बीच सफाई पर चर्चा की। चौकड़ी, परता पंचायत सहित अन्य स्थानों पर संबधित जल-सहिया की प्रेरणा से स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में शामिल करने की सफलता मिली है। प्रखंड समन्वयक हरसु कुमार दयानिधि ने बताया कि 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...