गाज़ियाबाद, अप्रैल 7 -- गाजियाबाद,संवाददाता। जिले में पोषण की जागरूकता के लिए मंगलवार से बाल विकास विभाग पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत करेगा। इस 15 दिवसीय पखवाड़े में बाल विकास विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग विभिन्न कार्यक्रम चलाकर लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करेंगे। बाल विकास अधिकारी शशि वाष्णेय ने बताया की यह अभियान मंगलवार से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को पोष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जाएगा। कुपोषित बच्चों की जांच कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। इसका अलावा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम की दवाएं भी वितरित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...