फतेहपुर, नवम्बर 8 -- फतेहपुर। ब्लॉकों में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में उगाही से विभागीय फजीहत थमने का नाम नही ले रही। सीडीपीओ, सुपरवाइजर पर निलंबन और ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के बाद भी आरोप लग रहे है। पोषण ट्रैकर एप की धनराशि हथियाने का हथकंडा खोलते हुए जिम्मेदारो और इसमें मिलीभगत के कार्यकत्रियों पर आरोप लगाया है। डीएम को ज्ञापन देते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। जिले की प्रत्येक ब्लॉकों में बाल विकास परियोजना कार्यालयों लापरवाही बरती जा रही है। पुष्टाहार जैसे तमाम कार्यो में अफसरों और जिम्मेदारों द्वारा कार्यकत्रियों को मोहरा बनाकर धन उगाही जारी है। खजुहा में रिश्वतखोरी के मामले में ऑपरेटर पुष्पेन्द्र की सेवा समाप्ति तथा सीडीपीओ लालमुनि पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। जबकि हथगाम में तैनात सुपरवाइजर सुकन्या देवी भी ...