गिरडीह, सितम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत समाहरणालय परिसर से तीन पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया। कहा कि यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों और प्रखंडों का परिभ्रमण कर पोषण के प्रति जागरूक करेगी। पोषण रथ बच्चों और महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के लिए भी जागरूक करेगी। इसमें सहिया, सेविका, पोषण सखियां भी अपना योगदान देंगी। लोगों को समझाया जाएगा कि बच्चों को जन्म के 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने, 6 माह पूरे होने के बाद बच्चे को स्तनपान के साथ पूरक आहार देने, बच्चों को घर का बना ताजा गाढ़ा मसाला हुआ भोजन दिन में 3 से 5 बार देने, भोजन में पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने आदि है। यह अभियान 16 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने सभी को "सही पोषण देश रोशन" की शपथ दिलाई। डीडीसी स्मृता...