गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। जिले में बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़ा अभियान चलाया है। इस 15 दिवसीय पखवाड़े में बाल विकास विभाग विभिन्न कार्यक्रम चलाकर लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक कर रहा है। गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी ब्लॉकों में पोषण के प्रति जागरुकता रैली निकाली। इसके अलावा घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का वजन किया। केंद्रों पर पुष्टाआहार के साथ दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आवेदन भी कराए गए। कार्यक्रम की थीम जीवन के प्रथम 1000 दिवस रखी गई है। बाल विकास अधिकारी शशि वाषर्णेय ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों की खून की जांच की जाएगी। इसके अलावा पोषण रैली, फूड, स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। इस अभिय...