दरभंगा, सितम्बर 28 -- बेनीपुर। अनुमंडल कार्यालय बेनीपुर में शनिवार को आइसीडीएस कर्मियों की बैठक एसडीएम मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर एसडीएम ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय अभिसरणकारी योजना की सफलता के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। बाल विकास के पर्यवेक्षिका द्वारा सेविका एवं सहायिका के माध्यम से जागरुक करते हुए पोषण संबंधी जानकारी आम लोगों से साझा करने की बात कहीं। मोटापा पर नियंत्रण, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं पोषण की पढ़ाई, शिशु, पुरुषों की सहभागिता सहित अन्य विषयों पर ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक जागरूकता करने का निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजीत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रूपम सिंह, अख...