कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- विकास खंड कौशाम्बी के कंपोजिट विद्यालय रक्सवारा के प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत मिनी आंगनबाड़ी केंद्र से पोषण अभियान रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं के साथ मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा तिवारी, प्रतिमा, एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। रैली के दौरान बच्चे पोषण पखवाड़ा अभियान से संबंधित स्लोगन लिखी हुए तख्ती को हाथों में लेकर कुपोषण जड़ से मिटाना है सुपोषण की लहर चलाना है के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में अलका सक्सेना, बीना, अजय सिंह, राम प्रकाश स्वर्णकार, आंगनबाड़ी रेखा तिवारी, प्रतिमा इत्यादि शिक्षक, शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...