पाकुड़, सितम्बर 28 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी एवं महिला पर्यवेक्षिका डिंपल प्रियंका, तृप्ति भंडारी, चंदा रविदास ने सभी सेविका को 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चल रहे पोषण अभियान के तहत शपथ दिलाया। शपथ में सबों ने हम सब आदि कर्मयोगी बनें। हम सब मिलकर अपने जिला को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत हम लोग अपने स्तर से अपने परिवार एवं आस-पास के महिलाओं को पूर्ण सम्मान दें। पोषण माह में पौष्टिक आहार के बारे में सबको जानकारी दें। नशे से स्वयं एवं परिवार को दूर रखें। बाल विवाह ना होने दें और ना उसके आयोजन में स्वयं शामिल हों। अपनी सेवा देश के लिए दें और साथ ही अपने को और स्वस्थ, सुन्दर एवं समृद्ध बनायें।

हिंदी...