दरभंगा, सितम्बर 24 -- बिरौल। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ डॉ. सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित सेविकाओं को बाल विकास परियोजना की ओर से कुपोषण के खिलाफ चल रहे पोषण माह के अवसर में पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिए। सीडीपीओ ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस एक महीने के दौरान, सेविकाएं अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से लोगों को कुपोषण से निपटने और इसे दूर भगाने के लिए जागरूक करेंगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। सेविकाओं को घर-घर जाकर, बैठकें करके, और सामुदायिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को सही पोषण के बारे ...