बेगुसराय, सितम्बर 19 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। पोषण माह के तहत भगवानपुर प्रखंड में महिला चौपाल और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 157 पर हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार के पोषण माह, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार और स्वच्छता पखवाड़ा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करना था। रसलपुर और दामोदरपुर की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। इसका लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना था। पिरामल फेलो आरती शर्मा ने महिलाओं स्वास्थ्य जागरूकता की शपथ दिलाई। इसका उद्देश्य एक स्वस्थ और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने पर जोर देना था। चीनी और तेल का कम सेवन करने, स्वच्छता और शुद्ध पीने के पानी को जीवन का हिस्सा बनाने, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के साथ-साथ बच्च...