चतरा, फरवरी 28 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में सेक्टर-1 के आंगनबाड़ी सेविकाओं व पोषण सखियों को पोषण ट्रैकर मोबाइल एप व समर अभियान का प्रशिक्षण सेविकाओं व पोषण सखियों को दी गई । इस मौके पर जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शम्भू कुमार, सुपरवाइजर प्राणेश्वरी किस्कू प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे । प्रशिक्षण देने आए शम्भू कुमार व प्राणेश्वरी किस्कू ने कहा कि गुणवत्ता में सुधार व आंगनबाड़ी केंद्रों के अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) को सहज व प्रभावकारी बनाने के लिये विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी व अनुश्रवण के लिये नया मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है। पोषण ट्रैकर नाम के इस एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का मूल्याकंन व निगरानी आसान होगा । इस अभियान के तहत डोर टू डो...