लखनऊ, नवम्बर 10 -- गोमतीनगर के विपुल खण्ड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (आईएमआरटी) में रविवार को आयोजित लुपिन एप्टिवेट स्लर्प प्रेजेंट अच्छी भूख स्कूल फूडी क्विज 2025 में स्टडी हॉल की शायला श्रीवास्तव पुत्री शाश्वत श्रीवास्तव विजेता चुनी गईं। शायला मुम्बई में दिसम्बर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगी। चरक हॉस्पिटल की वरिष्ठ डायटीशियन डॉ. दीपिका सिंह ने स्कूली बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पोषक खाद्य पदार्थ लेने, जंक व फास्ट फूड से परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पोषक भोजन न करना भी बीमारियों का कारण है। विजेता टीमों को ल्यूपिन की ओर से पुरस्कार में स्मार्ट वाच दी गईं। 'हिन्दुस्तान' के सहयोग से आयोजित 'लुपिन एप्टिवेट स्लर्प प्रजेंट अच्छी भूख फूडी क्विज' के तीसरे राउण्ड में कई स्कूलों के छात्रों ने हि...