मुजफ्फरपुर, मई 29 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में गुरुवार को बीएओ लोकनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में शारदीय खरीफ प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएओ ने कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कृषि समन्यवक निशांत भारद्वाज ने ऑर्गेनिक खेती के बारे में बताया। प्रशिक्षु बीएओ सोनम कुमारी ने पोषक अनाज की खेती करने पर बल दिया। केवीके तुर्की के वैज्ञानिक डॉ दिव्या ने मिट्टी जांच कराने व चुकंदर और मशरूम की खेती के बारे में बताया। इस मौके पर विधायक निरंजन राय, किसान सलाहकार अनिल कुमार, जिला परिषद फणीश कुमार चुन्नू, रामानंद ओझा उर्फ मुकेश ओझा, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, प्रभारी सीओ संजीव ठाकुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अताउल्लाह खान, राजद जिला महासचिव विनय कुमार यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष जदयू मनोज झा...