कन्नौज, अक्टूबर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नगला सबसुख में दबंगों ने एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे खेत में ले जाकर पोल से बांध दिया और फिर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले की चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नगला सबसुख गांव निवासी विकास कुमार पुत्र राजवीर ने बताया कि दो अक्टूबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसके गांव का रहने वाला ओमी उर्फ राघव पुत्र सुभाषचंद्र उसके घर आया और बोला कि उनके घर पर पाइप फिटिंग का काम होना है। तुम उसके घर पर चलकर पाइप नाप लो। वह उनके कहने पर घर चला गया और पाइप नाप कर उनको बता दिया। कुछ देर बाद ओमी उर्फ राघव पुन: उसके घर आकर बोला कि तुम मेरे घर से मोबाइल चुराकर लाए हो, जब उसने ऐसा करने से मना किया, तब पारस पुत्र सुभाषचंद्र, उसका भाई दीपक उर्फ राहुल, ओमी उर...