बागेश्वर, मई 27 -- बिना सुरक्षा मानकों के पोल पर चढ़ा युवक पोल से गिर गया। उसके सिर, गर्दन में गंभीर चोट है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मंगलवार की सुबह माल रोड में सीसीटीवी कैमरे लगा रहा जसपुर निवासी 23 वर्षीय अंकित पोल से नीचे गिर गया। उसके सिर तथा गर्दन में गंभीर चोट आई है। होमगार्ड के जवान उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर ठेकेदार ने तार फैलाया था। सरयू पुल हनुमान मंदिर के पास स्कूटी सवार निकला। टायर में तार फंस गया तथा वह खिंचता हुआ चला गया। इससे पोल पर चढ़े युवक की सीढ़ी का बैलेंस बिगड़ गया। वह झटके से सड़क पर गिर गया। डॉ. अंकित ने बताया कि युवक के सिर तथा गर्दन पर अंदुरुनी चोट हो सकती हैं। उसे भर्ती किया गया है तथा उपचार चल रहा है।

हिंदी हि...